लॉकडाउन में अपनी डाइट का कैसे रखे ध्यान, जाने

जब घर से बाहर ना जाना हो, जिम जाना बंद हो, वॉकिंग बंद हो तो घर बैठे ऐसा क्या खाए जिससे फैट की चर्बी भी ना बढ़े पर जीभ को सुकून पहुंचे? डायटीशियन चिकित्सक दीपक तलवार के पास दिन में कम से कम पचास फोन आते हैं, सबका यही सवाल होता है:

लॉकडाउन के दौरान डाइट कैसी होनी चाहिए? चिकित्सक कहते हैं, 'इस समय हर कोई एंक्शीयस है। घर बैठकर ऐसा नहीं है कि भूख नहीं लगती। ज्यादातार लोग टीवी के सामने बैठ कर बिंज ईटिंग कर रहे हैं। फिर जब खाने बैठते हैं तो कहते हैं भूख नहीं है। '
जाहिर है जब आप घर पर हैं, मूवमेंट कम है, तो डाइट हैल्थी होनी चाहिए। पर चिकित्सक दीपक एक बात व कहते हैं, 'इस समय स्वाद से जरा भी समझौता ना करें। खान-पान के जरिए आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा आ सकती है जो इस समय की आवश्यकता है। '
:
कुछ इस तरह प्लान करें लॉकडाउन में अपनी डाइट
1. आपको अपना खाना वक्त पर खाना होगा, जैसे आप लॉकडाउन से पहले करते थे। अपने शरीर को यह संदेश देना होगा कि सबकुछ अच्छा है।
2. नारायण हॉस्पिटल के प्रोफेसर व चिकित्सक हेमंत मदान कहते हैं, 'इस समय आप सोशल लॉकडॉउन में हैं अभ्यास लॉकडॉउन में नहीं। ' इसका मतलब है आपकी प्रातः काल की आरंभ गर्म पानी से होनी चाहिए। चाहे तो इसमें दो बूंद नीबू व एक चम्मच शहद मिला लें. इसके बाद कम से कम आधे घंटे स्ट्रेचिंग, स्किपिंग या उठक-बैठक करें। प्राणायाम भी करें। इसके बाद आप रूटीन पर आएं।
:
3. प्रातः काल का आपका नाश्ता हेल्दी होना चाहिए। कार्बोहाइड्रेट की मात्रा घटा लें। चूंकि आपका मूवमेंट कम है तो आपको कार्ब ज्यादा नहीं चाहिए। दो रोटी या दो स्लाइस ब्रेड की स्थान एक खाइए। प्रातः काल प्रोटीन यानी अंडा या अंकुरित दाल वगैरह ले सकते हैं। नाश्ता स्वादिष्ट होना चाहिए। इडली सांबार, पोहा चटनी, वेजिटेबल उपमा या सब्जियों का आमलेट अच्छा विकल्प रहेगा। नाश्ते के साथ छाछ या नींबू पानी लीजिए। शरीर देर तक हाइड्रेट रहेगा।
4. लंच से पहले एक मुठ‌्ठी सूखे मेवे या एकाध फल जरूर खाएं। लंच भी दो से तीन बजे तक कर लें। इसमें भी कार्ब कम, प्रोटीन ठीकठाक हो। चावल, रोटी, मैदा आदि का सेवन कम हो.
5. इसके बाद आप पांच बजे के इर्द गिर्द स्नेक्स ले सकते हैं। रात को डिनर एकदम हलका फुलका होना चाहिए। क्योंकि आप ना कहीं टहलने निकल रहे हैं ना किसी से मिलने जा रहे हैं। दरअसल आपकी वार्ता भी कम हो रही है व शरीर की ज्यादातर ऊर्जा आपके अंदर ही है।
6. सोने व उठने का रूटीन भी बनाकर रखें। बेहद टीवी ना देखें। इससे आपके नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप सारे परिवार के साथ लॉकडाउन में हैं तो सबको पॉजिटिव रखना व बोर ना होने देना भी महत्वपूर्ण है।
7. अपने दिनभर के खानपान को एक एडवेंचर बनाएं। इसे बिलकुल होटल की तरह पेश करें। पुदीना, धनिया व दूसरे हर्ब्स का खुल कर प्रयोग करें।

अन्य समाचार