नई दिल्ली, मुंबई.भारत में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में महामारी कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 661 हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के आज 16 नए केस मिले हैं. यूपी में कुल मरीजों का आंकड़ा 234 हो गया है. कोरोना के मरीजों का आधिकारिक आंकड़ा 3,374 है. जिनमें 3,030 एक्टिव केस हैं. 267 कोरोना से उबर चुके हैं और 77 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कुल आंकड़ा 3,637 बताया जा रहा है. इनमें से 3,203 एक्टिव केस हैं और 109 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में भी महामारी कोरोना के 36 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 226 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या में भी तेजी आ रही है. देश में कोरोना से मरे लोगों का आधिकारिक आंकड़ा अभी 77 है लेकिन आज राजस्थान में एक, चेन्नई में दो, गुजरात और पुणे में भी एक एक मरीज की मौत हो चुकी है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. देश में कोरोना के 525 नए केस सामने आए. फिलहाल देश में कुल मरीजों का आंकड़ा साढ़े 3 हजार के पार चला गया है.