देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से पार हुई

जयपुर. देश में कोरोना वायरस कोविड 19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 100 से पार हो गयी. रविवार तक देश में 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 35 कोरोना संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं.

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 210 हो चुकी है. रविवार सुबह तक कोरोना के 6 नए केस की पुष्टि हुई है. 2 केस झुंझुनू, 1 जयपुर, 1 बीकानेर, 2 दौसा जिले से हैं. 210 कोरोना संक्रमितों में से 46 तबलीगी जमात, 2 इटली के नागरिक और 28 ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए नागरिक हैं. अब तक राजस्थान में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें कोरोना के कारण 1 मौत कल बीकानेर में महिला की हुई, वहीं इससे पहले हुई तीन मौतें संक्रमित मरीज की अन्य बीमारियों के कारण हुई थी.
राहत की बात है कि राजस्थान में 210 कोरोना पॉजिटिव में से 25 मरीजों की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और इनमें से 21 मरीजों के पूरी तरह ठीक होेने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. उदयपुर वासियों के लिए भी राहत की बात है कि यहां अब तक जितने भी टेस्ट हुए हैं, संक्रमित परिवार के 4 सदस्यों को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3819
देष में कोरोना मरीजों की संख्या 3819 पहुंच गयी है. इसमें 3417 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, वहीं 295 लोग ठीक हो चुके हैं. इसमें सर्वाधिक कोरोना कोविड 19 संक्रमित लोग महाराष्ट्र में 690, तमिलनाडु में 485, दिल्ली में 445, केरला में 306, तेलंगाना में 272, उत्तरप्रदेश में 234, आंध्रप्रदेश में 226, राजस्थान में 210, मध्यप्रदेश में 179, कर्नाटका में 146, गुजरात में 122 और जम्मू एंड कश्मीर में 106 हैं. बाकि सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम हैं.
मंत्रालय ने सड़क पर नहीं थूकने की अपील की
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपील की है कि लोगों में जो इधर-उधर थूकने की आदत है, तो लोग ऐसा नहीं करें, क्यों कि कहीं भी सड़क पर थूकने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

अन्य समाचार