पटना.बिहार में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि सरकार की कोशिशों की वजह से प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है. भागलपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. वहीं इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय उक्त व्यक्ति पिछले 18 मार्च को ब्रिटेन से अपने घर लौटे थे. बिहार में अबतक मुंगेर जिला में 7, सिवान में 6, पटना एवं गया में में 5-5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2, लखीसराय, बेगूसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में अब तक महामारी कोरोना वायरस के 2,292 संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है जिसमें से अब तक 2,257 निगेटिव पाए गए हैं .