बिहार में क़तर से लौटे कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत पटना स्तिथ एम्स में हो गई है। बताया जा रहा है की यह मरीज किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसे पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। बाद में इसकी पहचान संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में की गई थी और उसका नमूना टेस्ट के लिए भेजा गया था। मरीज का परीक्षण पॉजिटिव आया था। यह कोरोना वायरस संक्रमित किसी मरीज की बिहार में पहली मौत है।
इसकी पुष्टि करते हुए पटना एम्स के सुपरिटेंडेंट सी.एम.सिंह ने रविवार को बताया कि मुंगेर के रहने वाला सैफ अली (38) कतर से लौटा था और उसे 20 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय वह किडनी की गंभीर बीमारी के कारण भर्ती हुआ था।
सिंह ने बताया कि इसके बाद मरीज को संदिग्ध कोरोना मरीज मानकर उसके नमूने जांच के लिए पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (आरएमआरआई) में भेजा गया।
उन्होंने बताया, "21 मार्च को सैफ अली की मौत हो गई, जबकि इसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट एम्स प्रशासन को 22 मार्च, रविवार को सुबह प्राप्त हुई है।"
सिंह ने बताया कि फिलहाल एम्स में छह संदिग्ध कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है।