संता शराब पीके ऑटो में बैठा, बोला एयरपोर्ट चलो

बंता एक दुकान के बगल में बहुत देर से खड़ा था 

काजल आई - क्या कर रहे हो ?
बंता - मोटीवेट कर रहा हूँ ?
काजल - वाओ किसको कर रहे हो ?
बंता गुस्से में आँख लाल करके बोला-
अरे मोटी तेरा वेट कर रहा हूँ 1 घंटे से ..
============================
संता की शादी नहीं हो पा रही थी,
संता बंता से - भाई मेरी शादी के लिए कोई लड़की है क्या?
बंता - हाँ एक B.Com. की है,
संता - भाई कौम कोई भी हो चल जाएगी, बस लड़की सुन्दर और सुशील होनी चाहिए
बोलो तररररा
============================
अख़बार में ऐड छपा -
पुराना मोबाइल दो और नया लो !!
संता उसके बताये पते पर गया वहां कोई दुकान नहीं थी,
वहाँ खड़े 2 लड़को से ऐड के बारे में पूछा,
लड़के बंदूक निकाल कर बोले-
ऐड हमने ही दिया था, निकाल पुराना मोबाइल,, और जाकर नया लेले
============================
अमेरिका में एक भारतीय को दिल का दौरा पड़ा ,
जल्दी जल्दी उसे एम्बुलेंस में डालकर ले जाया गया ,,
हिदुंस्तानी आदमी डर से भगवान को याद करने लगा -
हरी ओम , हरी ओम
एम्बुलेंस घर आई तो पत्नी एम्बुलेंस वालों पे चिल्ला के पड़ी कि -
घर क्यों लाये सीधे अस्पताल ही ले जाते,,
ड्राइवर - पर ये बार बार बोल रहे थे Hurry Home, Hurry Home
============================
संता शराब पीके ऑटो में बैठा ,
बोला - एयरपोर्ट चलो ,
ऑटो वाला - साहब,
ये एयरपोर्ट ही है ,
.
.
.
. संता - ये लो 50 रु ,
दोबारा इतनी तेज मत चलना
============================
मुसाफिर- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
कालू- अगर लस्सी हो जाए हो??
मुसाफिर- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
कालू लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
मुसाफिर- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या??
कालू- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
कालू(रोते हुए)- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
मुसाफिर बेहोश..
============================

अन्य समाचार