शहर से सटे सुरापुर में प्रदेश के राज्यपाल फागु चौहान के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। 13 फरवरी को पुलिस लाइन में 11 बजे राज्यपाल पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन की तरफ से गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। राज्यपाल का काफिला पुलिस लाइन से जेपी चौक व बबुनिया मोड़ के रास्ते साढ़े 11 बजे सुरापुर पहुंचेगा, जहां जल जीवन हरियाली के तहत राज्यपाल पौधरोपण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, गरीब महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण व नव्या हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद रहेंगे। इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण रविवार को किया। मंच से 40 फीट के दायरे में डी एरिया बनाने, मंच के दक्खिन दिशा में बांउड्री से मंच के सामने तक कनात लगाने का निर्देश एसडीओ ने आयोजन समिति के सदस्यों को दिया। एसडीपीओ ने राज्यपाल के आगमन के दौरान पुलिस बल की तैनाती की बात कही। आयोजक विश्वकर्मा चौहान ने आयोजन स्थल पर चलंत एम्बुलेंस, पानी का टैंकर व बिजली के तार को सही करने की बात कही।
#img#