मोतिहारी। जिला परिषद के सभागार में रविवार को होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआइ) की मोतिहारी शाखा की बैठक सह विचार संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, रिसर्च सोसायटी ऑफ होमियोपैथ के सचिव डॉ. अनिरूद्ध वर्मा, आगरा से आए लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. पंकज पारीख भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने चिकित्सा जगत में होमियोपैथ के महत्व को भी रेखांकित किया। इस क्रम में लखनऊ से आए डॉ. अनिरूद्ध वर्मा ने संक्रामक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। खासकर उन्होंने कोरोना एवं जापानी इंसेफेलाइटिस पर भी चर्चा करते हुए उपचार व बचाव के संबंध में जानकारी दी। बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक होने वाली बीमारियों की चर्चा करते हुए डॉ. पंकज पारीख ने कहा कि इनके निदान के लिए होमियोपैथिक दवा अचूक व कारगर उपाय है। संगोष्ठी की अध्यक्षता व संचालन डॉ. अशोक कुमार ने किया। मौके पर डॉ. एनके दास, डॉ. बीएन प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. आरके सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. एमएम प्रसाद, डॉ. केएल प्रसाद, डॉ. एमके ठाकुर, डॉ. आरके चौबे, डॉ. एन मनी, डॉ. ए अली, डॉ. आरके जायसवाल, डॉ. वीसी सिद्ध, डॉ. बीके सिंह, डॉ. धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
अल्पसंख्यकों व दलितों को भड़का रही कांग्रेस : विहिप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस