जंदाहा। जंदाहा बाजार के महुआ रोड स्थित एक घर से शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोर जेवरात और नकद रुपये ले गए। चोर कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंदाहा बाजार के महुआ रोड निवासी अनीश कुमार अपने परिजनों सहित अपने कमरे में सोए थे। देर रात्रि उनके कमरे की खिड़की तोड़कर चोर कमरे में प्रवेश कर गए तथा बक्से को तोड़कर उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं 34 हजार रुपये नकद गायब कर दिए। चोरों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त अनीश कुमार अपने कमरे में ही सोए थे, लेकिन उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह जब जगे तो घर में रखा बक्सा टूटा पड़ा था तथा सामान गायब था। उनके घर की खिड़की टूटी थी। बताया जाता है कि उनके घर की महिला द्वारा शुक्रवार को ही स्वयं सहायता समूह से 34 हजार रुपये नगद कर्ज लिया गया था। रुपये बक्से में रखे थे।
डीआरएम एकादश सोनपुर ने डीआरएम एकादश समस्तीपुर को पराजित किया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस