बेगूसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शुक्रवार को पांचवें दिन दोनों पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली में आइएससी व आइए की गणित तथा द्वितीय पाली में आइएससी व आइ कॉम के विद्यार्थियों की एमबी की परीक्षा परीक्षा हुई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि प्रथम पाली में 15 हजार 290 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि 250 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 19 हजार 245 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान वे स्वयं कई केंद्रों का निरीक्षण करने गए थे, सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित हो रही थी। बताते चलें कि इंटर परीक्षा तीन फरवरी से चल रही है, पांचवे दिन तक सिर्फ दो ही परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा गया है, जिसे परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है। बाकी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।
141 कार्यपालक सहायकों के नियोजन का आदेश जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस