संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): खड़गपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट मामले में कुल 22 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुढेरी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में रेखा देवी, आदर्श कुमार, प्रेमलता देवी जख्मी हो गई। प्रथम पक्ष रेखा देवी के आवेदन के आलोक में आठ तथा तथा द्वितीय पक्ष प्रेमलता देवी की आवेदन पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई है। वहीं क्षेत्र के तेतरिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में मंती देवी जख्मी हो गई। जख्मी मंती देवी के आवेदन के आलोक में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने बताया कि जख्मियों के आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक दिवसीय आवर्ती प्रशिक्षण संपन्न यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस