मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों ने लहराया हथियार

चाड़ी बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकों ने हथियार लहराया। हथियार का प्रदर्शन करते हुए युवक बाजार में उत्पात मचाने लगे। हथियार देख लोगों में अफरातफरी मच गयी। लोग इधर से उधर भागने लगे। इस नजारे को देख स्थानीय दुकानदार व ग्रामीण इलाकों के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने तीन युवकों की पिटाई शुरू कर दी। लोगों के आक्रोश को सभी युवक हथियार लहराते हुए भाग निकले। लोगों ने युवकों का पीछा कर एक युवक से पिस्टल छीन ली। इसकी सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने पिस्टल को सौंप दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक हथियार लहराते हुए भीड़ में प्रवेश किए। इसको देखकर दुकानदार नाराज हो गए। इसके बाद लोगों ने भीड़ में घुसकर युवकों को धर दबोच लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।  
#img#

अन्य समाचार