सिवान । थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला गांव में रविवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिग कर रहे एक युवक को पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाकर महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के समीप देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान झझवां गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि विसर्जन के दौरान दो युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर फायरिग करना शुरू कर दिया, तभी विसर्जन की ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया, लेकिन दोनों खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने एक युवकों को तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी तक पीछा करते-करते महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के समीप गिरफ्तार किया। इसके पास से देसी कट्टा और चाकू बरामद किया गया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थाने से एएसआई सुरेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे गए और पुलिस ने गिरफ्तार युवक को थाने लाया । बताया जाता है कि दोनों युवक विसर्जन की जश्न में फायरिग कर रहे थे। दूसरा फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने मौके से बीआर 29 सी 1545 नंबर की बजाज सीटी हंड्रेड बाइक भी जब्त की है। घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। फरार युवक की पुष्टि नहीं हो सकी थी।
जगमातो देवी जैसा व्यक्तित्व बहुत कम देखने को मिलता है : मंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस