हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी बैंकों में लटके रहे ताले

गोपालगंज : लंबित वेतन समझौता को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मी तथा पदाधिकारी शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण लगातार दूसरे दिन भी जिले में राष्ट्रीयकृत बैकों के सभी शाखाओं पर ताला लटका रहा। इस बीच बैंक कर्मियों ने शहर में विरोध मार्च निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन तथा वित्त मंत्री विरोध में जमकर नारेबाजी की। बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण रुपया निकालने तथा जमा करने के लिए बैंक पहुंचे लोग निराश होकर अपने घरों को लौट गए। बैंकों पर ताला लटकने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।इस बीच कई एटीएम से पैसा समाप्त हो गया तथा कई एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें दिखी।


जानकारी के अनुसार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने लंबित वेतन समझौता लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। इस आह्वान पर शुक्रवार से ही भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के पदाधिकारी तथा कर्मी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी बैंक की शाखाओं में ताला लटका रहा। इस बीच बैंक कर्मियों ने शहर में विरोध मार्च निकाल कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। शहर के बंजारी मोड़ से निकला विरोध मार्च, पोस्टऑफिस चौक, जंगलिया मोड़, अंबेडकर चौक, घोष मोड़, मौनिया चौक से होकर गुजरा। इधर बैंक बंद रहने के कारण अपने कामकाज के लिए बैंक आए लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बैंकों में ताला लटकने से रुपया निकालने के लिए शहर से लेकर कस्बाई इलाके में स्थित एटीएम केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान 90 प्रतिशत एटीएम के रुपया खत्म हो जाने से लोग पूरे दिन एक एटीएम केंद्र से दूसरे एटीएम केंद्र का चक्कर लगाते रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिले में 500 करोड़ से अधिक रुपये का ट्रांजेक्शन प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में वेतन पुनरीक्षण के तहत वेतन पर 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, पांच दिवसीय बैंक कार्य, विशेष भत्ता का मूल वेतन में समाहरण, न्यू पेंशन योजना की समाप्ति, पेंशन में बढ़ोत्तरी, पारिवारिक पेंशन में सुधर शामिल हैं। इन मांगों को लेकर फरवरी में बैठक होनी है। अगर मांगें नहीं मानी गई तो 11 मार्च से 12 मार्च तक बैंक कर्मी व पदाधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। विरोध मार्च में अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, राजेश कुमार, रवि कुमार, अरुण कुमार मंडल, शशि कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार, प्रमेंद्र कुमार, अरविद कुमार, वीएन तिवारी, नवलेश कुमार सहित काफी संख्या में बैंक कर्मी व पदाधिकारी शामिल रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार