जहानाबाद : शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने शनिवार को घोसी प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनवां एवं अलीगंज में नए विद्यालय भवन की आधारशिला रखी। एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रत्येक विद्यालय भवन की आधारशिला रखने के बाद मंत्री ने कहा कि घोसी ही नहीं बल्कि पूरे जिले के सभी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प होने का दिन आ गया है। कई विद्यालयों के नए भवन बनकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दे रही है। यही कारण है कि विद्यालयों में आधारभूत संरचना के विकास पर खास ध्यान है। घोसी विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों का कायाकल्प कर दिया गया है। यहां इसी वर्ष भवन निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा और प्लस टू कक्षा की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंत्री ने इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यहां शिक्षा स्वास्थ्य, सड़क, सिचाई समेत सभी तरह के विकास कार्य बेहतर तरीके से कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार बह रही है। पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा कि सचमुच इस जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य हुआ है जिसका पूरा श्रेय शिक्षा मंत्री को जाता है। पूर्व मुखिया अरविद शर्मा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नयन, संजय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर यादव, पूर्व प्रमुख सुनील कुमार तथा वेदांत शर्मा ने अपने विचार रखे। मौके पर प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने मंत्री समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत किया ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस