गोपालगंज : बच्चों का टीकाकरण कराने के प्रति आम लोगों में जागरुकता को शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय मटिहनिया में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हर हाल में शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने में आम लोगों से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की।
कुचायकोट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मटिहनिया परिसर में स्कूली बच्चों ने आइएमए के रूप में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी की देख-रेख में बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों को शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शपथ लिया कि वे अपने-अपने घर के आसपास के लोगों को नियमित टीकाकरण के लोगों को जागरूक करेंगे तथा मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 1689 बच्चों व 215 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इस दौरान जिन्हे इस अभियान के तहत टीका लगाया जायेगा। अभियान के तहत कुल 223 सत्र चलाये जायेंगे। उन्होने बताया कि अभियान का तीसरा चरण तीन फरवरी से प्रारंभ होगा। जो जिले के बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, गोलागंज सदर, गोपालगंज शहरी, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया, उच्चकागांव तथा विजयीपुर प्रखंड में एक साथ चलेगा।
हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी बैंकों में लटके रहे ताले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस