बिहारशरीफ। 2013 में बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर मोहल्ला के मोहद्दीनगर में पड़ोसी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को एसआइटी की टीम ने गया जिले के बोधगया से गिरफ्तार कर लिया। टीम में डीएसपी इमरान परवे•ा, डीआइयू प्रभारी मो.मुश्ताक व बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार शामिल थे। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश बिहार थाना क्षेत्र निवासी शैलेन्द्र पासवान है। उसने अपने पड़ोसी सिकंदर पासवान की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और अपना नाम बदलकर पटना में रह रहा था। एसआइटी टीम को जानकारी मिली कि वह कोलकाता में है। इसके बाद टीम ने आरोपी का पीछा करना शुरू किया। दो दिन के बाद आखिरकार आरोपी को बोधगया से गिरफ्तार कर लिया गया।
कोर्ट कार्य में प्रयोग किए जाने वाले फॉर्मों के दाम में वृद्धि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस