अररिया। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन किया गया। इस अवसर पर गुलाल लगाकर खुशी जताई। यादव टोला सिसौना गांव स्थित सरस्वती मंदिर में दौरान दर्जनों महिलाएं शामिल होकर विसर्जन में भाग लिया। इसके अलावा जोकी बाजार, जहानपुर, बहारबाडी, दभडा़, बोडैल, उखवा, केसर्रा, सिमरिया, बागनगर, महलगांव, टेकनी सहित सभी पूजा स्थलों में स्थापित मूर्तियों को जल में विसर्जित कर दिया गया। विसर्जन के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय थे।
चोरी के आरोपित सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस