जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बोचहां विधानसभा के प्रभारी पंकज पटेल ने मुख्यमंत्री से लंबे समय में बंद पड़े गोरौल चीनी मिल को चालू कराने अथवा इस परिसर में फूड प्रोसेसिग उद्योग लगाने की मांग की है। प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में जदयू विधानसभा प्रभारियों की बैठक के दौरान श्री पटेल ने यह मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री को दिए आवेदन में श्री पटेल ने कहा है कि कई दशक पहले तक गोरौल चीनी मिल चालू रहने से आसपास के किसान कैश क्रॉप के रूप में गन्ने की खेती करते थे। लेकिन इसके बंद हो जाने के बाद यहां के किसानों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया और वह तंबाकू फसल की ओर मुड़ गये हैं। श्री पटेल ने कहा यदि चीनी मिल चालू होता है तो बड़ी संख्या में किसान फिर से गन्ना उपजाने में लग जाएंगे और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। श्री पटेल ने यह भी कहा है कि यदि चीनी मिल चालू करने में किसी तरह की बाधा है तो यहां फूड प्रोसेसिग उद्योग लगाकर आसपास के किसानों सहित बेरोजगार युवाओं को लाभ दिलाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने गोरौल और प्रेमराज सहित आसपास की कई जर्जर सड़कों के निर्माण का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया है कि यह सड़कें एनएच और एसएच को जोड़ती है, लेकिन जर्जर स्थिति रहने के कारण लोगों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।
पेड़ से गिरकर मजदूर की मौत यह भी पढ़ें
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी से अपने इलाके की प्रमुख समस्याओं को लिखित रूप में देने को कहा था, जिसके बाद श्री पटेल ने ये मांगें रखीं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस