अररिया। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के पेंशनधारियों के सत्यापन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजु कुमारी कनकन ने की। बैठक में बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा भरगामा प्रखंड स्थित विभिन्न पंचायत में मृत व्यक्तियों को मृत्यु के बाद भी खाते में पेंशन योजना की राशि भुगतान हो रही है। यह स्थिति अनवरत जारी है। यह वित्तीय अनियमितता का है। मार्गदर्शिका के अनुसार पेंशनधारक की मृत्यु की स्थिति में पंचायत सेवकों को जांचोपरान्त यथा शीध्र सूचना देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अविलंब उक्त ऐसे पेंशनधारी को चिन्हित करते हुए मृत की श्रेणी में रखते हुए डीलीट करने की अनुमति दी है। बीडीओ ने कहा 27 जनवरी से आगामी 27 फरवरी 2020 तक पंचायत और प्रखंड स्तर पल पेंशनधारियों के निबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव देवनारायण शर्मा, चांद अंशारी, प्रदीप कुमार, पेंशन आपरेटर नवीन कुमार, सीएससी कार्डिनेटर भी उपस्थित थे।
नशे की हालत में एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस