अररिया। पलासी थाना पुलिस ने बीते गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान मैना आदिवासी टोला के समीप नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति मो. असलम साकिन बलुआ सलीम टोला, थाना जोकीहाट का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक विजय नारायण पाल के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नशे की हालत में पकड़ाये उक्त व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सक की ओर से नशे की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस