शिवहर। शुक्रवार की सुबह जहां पूजा पंडालों से देवी के भजनों का शोर सुनाई दिया। वहीं दिन चढ़ने के साथ पूर्णाहुति एवं हवन के मंत्रोच्चार सुनाई देने लगे। फिर शुरू हो गई प्रतिमा विसर्जन की तैयारी। दोपहर के बाद विभिन्न वाहनों पर प्रतिमा रखकर युवाओं की टोलियां जुलूस लेकर निकली। इस बीच सरस्वती माता की जय, वीणापाणि की जय, हंसवाहिनी की जय, वीणा पुस्तक रंजित हस्ते, भगवती भारती देवी नमस्ते, साल भर पर आती है विद्या देकर जाती है आदि जयकारे लगाए गए। वहीं साउंड सिस्टम से विदाई के भजनों का शोर। बीच-बीच में चालू भोजपुरी रिमिक्स गीतों पर युवाओं को डांस करते भी देखा गया। इसके बाद जुलूस पहुंची पोखर, नदी एवं अन्य जलाशयों के पास। जहां क्षमा याचना के साथ प्रतिमा विसर्जन किया।
तैयारी पूरी, सरस्वती पूजनोत्सव आज यह भी पढ़ें
इधर सरस्वती पूजा को लेकर मुकम्मल प्रशासनिक तैयारी भी की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर हर चौक- चौराहों एवं विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नतीजतन बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस