गोपालगंज : छपरा-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 पर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक-एक कर गन्ना लदी दो बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों बैलगाड़ी के गाड़ीवान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा ट्रक की चपेट में आने से तीन बैलों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी मकेश्वर पंडित तथा शिवपूजन महतो अपनी-अपनी बैलगाड़ी से गन्ना लादकर सिधवलिया चीनी मिल में गिराने जा रहे थे। अभी दोनों बैलगाड़ी बनकटी गांव के समीप पहुंची थी कि तभी छपरा-महम्मदपुर स्टेट हाईवे 90 पर तेज गति से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया तथा एक एक कर दोनों बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों गाड़ीवान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा टैंकर की चपेट में आने से तीन बैलो की मौत हो गई। एक बैल गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण हादसे में मारे गए बैलों के लिए घायल गाड़ीवानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। घायल दोनों गाड़ीवान को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस