अररिया। जोकीहाट पुलिस ने चोरी के एक आरोपित चकई गांव के जितेंद्र विश्वास तथा शाराब पीकर हंगामा कर रहे गिरदा पंचायत के आरोपित मो.इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि जितेंद्र जोकी हाईस्कूल परिसर स्थित मस्जिद तथा पुराना हाट स्थित एक मंदिर में चोरी की घटना का आरोपित है। मस्जिद से पंखा, दिवाल घड़ी सहित अन्य सामग्री चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं मंदिर से बैट्री व डायनमो चोरी करने की बात लोगों ने कहीं। आरोपी से पंखा और कुछ सामग्री बरामद की गई है। उधर शराब पीकर हंगामा के आरोपित इरशाद अंसारी को भी पुलिस ने दबोच लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को अररिया भेज दिया गया।
भाजपा की बैठक में संगठन में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने पर दिया गया जोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस