शराब बेचने के आरोप में महिला गिरफ्तार

सहरसा। महिषी थाना क्षेत्र के ऐना पंचायत अन्तर्गत ठुठा गांव में देसी शराब का निर्माण कर बेचने के आरोप में संतोष पासवान की पत्नी रूना देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर एसआइ शत्रुघ्न प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने ठुठा में उसके घर में छापामारी कर चार लीटर देशी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी तरफ सिरवार-वीरवार पंचायत के गोगर भरना में शराब पीकर हंगामा कर ग्रामीण महेश्वर साह को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि बिहार उत्पाद एवम मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने वेतन वृद्धि को लेकर दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार