टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी मेला में पुरस्कृत हुए बच्चे

पूर्णिया। बीआरसी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक दान मेला का उद्घाटन बीडीओ आशीष कुमार, ललन कुमार मंडल, साधनसेवी सुबोध कुमार, राज कुमार सिंह, अमित कुमार, पंकज कुमार, अजय ठाकुर, सतीश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, एचएम अरुणा कुमारी व सुबोध पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

मेला में प्रखंड के 14 संकुलों के दर्जनों विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। और स्टॉलों पर बच्चों ने विभिन्न उपस्कर बनाकर प्रदर्शन के लिए लगाए। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय ठाढ़ी के वर्ग आठ के छात्र सूरज कुमार को प्रथम, संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सहसोल के वर्ग आठ के छात्र रंजीत कुमार को द्वितीय और संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय बड़हरी कन्या के वर्ग आठ के छात्र जयकृष्ण कुमार का तृतीय स्थान के लिए चयन किया। इस मौके पर साधनसेवी मो. नौशाद आलम, पंकज कुमार जायसवाल, माहेश्वरी यादव, विशेष शकर, राकेश विश्वकर्मा, डॉ. आनंद मोहन सिंह, राज्य शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शोभानंद सिंह के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
आयुष्मान योजना में सदर अस्पताल अव्वल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार