पूर्णिया। केहाट थाना पुलिस ने महिला कॉलेज के पास से एक तस्कर को पाच बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोर्ट स्टेशन रोड शिव मंदिर निवासी मिंटू कुमार के रूप में हुई है।
केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि फोन पर युवक द्वारा शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कार्रवाई की गई। जहा से युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वह पोलीथिन में शराब लेकर जा रहा था। उसे मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस