अरवल : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा शैक्षणिक संस्थानों में श्रद्धा के साथ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गई। सुबह से हीं पूजा का दौर प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। देर शाम प्रसाद वितरण किया गया। भक्तिमय गीतों व वैदिक मंत्रोच्चारणों से माहौल गुंजायमान रहा। कुर्था, करपी, अरवल, वंशी एवं कलेर प्रखंड क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गई। छात्र-छात्राओं की टोली ने मां सरस्वती के चरणों में पाठ्य सामग्री अर्पण करते हुए भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। चारों तरफ पूजा को लेकर उत्साह देखा गया। समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर मां सरस्वती की पूजा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। एसडीएस पब्लिक स्कूल, असेंबली ऑफ गॉड सकरी, हिमालयन रेसीडेंशियल पब्लिक स्कूल, पायस मिशन स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, असेंबली आफ गॉड इंटरनेशनल स्कूल, क्रिएटिव सेंट्रल स्कूल, यूनिक कोचिग सेंटर, डीएवी पब्लिक स्कूल, वॉयस कम्यूनिकेशन कोचिग सेंटर अरवल, जवाहर नवोदय विद्यालय, संत सुदर्शन दास विद्या मंदिर प्रसादी इंगलिश, इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय,जीए उच्च विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय ईटवां के अलावा रोजापर, ढाबापर, जनकपुर घाट, कागजी मोहल्ला, सब्जी बाजार, वासिलपुर, मोथा, महावीर चौक वैदराबाद में मूर्ति रख मां सरस्वती की पूजा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम के साथ मां सरस्वती की अराधना की गई। इधर करपी, वंशी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तथा गांवों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव चौक, आनंदबाग, गुरुकुल, लिटिल फ्लावर, पारामाउंट, शिशु प्रतियोगिता, मानस नेशनल, लोटस वेली, नवीन इंटरनेशनल स्कूल समेत वंशी प्रखंड क्षेत्र के माली, रामगढ़, कलबलिया बिगहा, शेरपुर, पोंदिल आदि गांवों में प्रतिमा स्थापित की गई। किजर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मां सरस्वती पूजा मनाया गया। कई स्थानों पर होली गायन हुआ। कलेर प्रखंड क्षेत्र के महेंदिया, बेलसार, कोयलभूपत, उसरी, जयपुर समेत अन्य गांवों में पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूरा इलाका वीणावादिनी के जयकारों से गुंजायमान रहा। शैक्षणिक संस्थानों में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इधर किजर बाजार, शांतिपुरम, इमामगंज तथा हाजीपुर आदि जगहों पर भी मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस