फोरलेन पर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने मोबाइल व पैसे छीने

भोजपुर। थाना क्षेत्र के बबुरा-कोईलवर फोरलेन सड़क पर बबुरा बाजार स्थित मोबाइल टावर के समीप दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल व पैसे छीन लिया। मोबाइल व पैसे छीनने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर आराम से मखदुमपुर की तरफ निकल गये। जानकारी के अनुसार छपरा जिले के बलवन टोला निवासी राकेश कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा का सामान खरीदने बबुरा आया हुआ था। मोबाइल हाथ में लेकर पैदल ही बाजार में चल रहा था कि बाइक से समीप आये दो बदमाशों ने युवक को हथियार का भय दिखाकर मोबाइल व पाकेट से पैसा छीनकर मखदुमपुर की तरफ चलते बने। बदमाशों को न तो पुलिस से भय था न  भीड़ भरे बाजार में उपस्थित आम लोगों से। मोबाइल व पैसे छीन जाने के बाद पीड़ित युवक रोता-चिल्लाता व शोर मचाता रहा। मगर इससे न तो बदमाशों पर कोई असर पड़ा न कोई मदद के लिए ही आगे आया। फोरलेन पर नित्य प्रतिदिन अपराधी हथियार के बल पर छिनतई को अंजाम दे रहे हैं। एक तरफ बड़हारा पुलिस गश्ती करती रही और अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब  रहे। डोरीगंज कोईलवर फोरलेन पर यात्रा करना भगवान भरोसे हो गया है। क्योंकि कहीं भी अपराधियों से सामना हो सकता है। वहीं इस घटनाक्रम से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सकड्डी-नासरीगंज पथ के चेक पोस्ट पर छह ओवर लोडेड ट्रक जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार