खगड़िया। मड़ैया पुलिस ने बैसा गांव स्थित चंद्रशेखर यादव के घर से सटे बथान से एक कार्बाइन बरामद की गई। यह बरामदगी सोमवार की शाम हुई थी। इस मामले में पूर्व उपमुखिया चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार किया गया है। दर्ज केस में चंद्रशेखर यादव समेत तीन को आरोपित किया गया है। जिसमें चंद्रशेखर यादव का पुत्र जीवन यादव भी शामिल है।
जीवन यादव शराब तस्कर बताया जा रहा है। इसकी जानकारी गोगरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने परबत्ता थाना में दी। इस मौके पर परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार और मड़ैया ओपी प्रभारी रतेश कुमार रतन मौजूद थे। गोगरी इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार चंद्रशेखर यादव से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। चंद्रशेखर यादव के पुत्र जीवन यादव के विरुद्ध शराब तस्करी का मामला पूर्व से दर्ज है। अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
कटिहार ने सहरसा को 65 रनों से हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस