किशनगंज। जियापोखर थाना में सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में जनप्रतिनिधि, पूजा कमेटी के सदस्यगण सहित आमजन शामिल हुए। थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने पूजा कमेटियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु अधिक भीड़-भाड़ वाले सभी पूजा पंडालों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिया। इसके अलावा पूजा कमेटी के सदस्यों को व्यवस्था आदि के मामलों में मुस्तैद रहने को कहा ताकि किसी भी तरह की जरूरत महसूस होने पर आवश्यक सहयोग लिया जा सके। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा स्थल पर अश्लील गानों पर रोक रहेगी व किसी को भी नशे की हालत में पाए जाने पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने प्रशासनिक सहयोग हेतु उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा की किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर अविलंब पुलिस को इसकी सूचना दें। बैठक में स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।
बसंतोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस