संवाद सहयोगी, जमुई: नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ला में मंगलवार को रास्ते पर रखे ईट को हटाने के लिए कहने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर चाचा और भतीजे को पीटकर जख्मी कर दिया। स्वजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल महिसौड़ी मुहल्ला निवासी मु. अब्बास और उसके भतीजा मु. राजा हैं। घायलों ने बताया कि मु. बबलू द्वारा करीब दो महीने पहले रास्ते पर ईंट रखा गया है। उस वक्त मना करने पर कुछ दिन में हटा लेने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक ईट नहीं हटाया गया। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी, जब रास्ते से ईंट को हटाने के लिए कहा गया तो प्लानिग के तहत मु. बबलू , मु. डब्लू, मु. सलीम, मु. आलिम, मु. शरीफ, मु. साजिद सहित अन्य लोग घर में घुसकर लाठी और डंडे से मारपीट की और जान मारने की भी धमकी दी गई। घायल ने बताया कि मु. बबलू के पास लाइसेंसी पिस्टल है जिससे उसने दो फायरिग भी की।
गिरफ्तारी आदेश से नरेंद्र-सुमित को मिली राजनीतिक संजीवनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस