संवाद सूत्र, हेमजापुर (मुंगेर) : धरहरा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर में बाहाचौकी च शिवकुंड पंचायत क्षेत्र के मध्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा मंगलवार को विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीआरपी राजेश कुमार ने बच्चों की प्रर्दशनी की सराहना की। विज्ञान प्रर्दशनी सह मेला में तीनों पंचायतों के मध्य विद्यालयों के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने एक ओर जहां जल संरक्षण, फसल चक्र को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया। वहीं विभिन्न तरह के उपकरणों को बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। मध्य विद्यालय निषाद टोला, मध्य विद्यालय हेमजापुर व कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सीआरसी स्तर पर सम्मानित किया गया। विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार मध्य विद्यालय हेमजापुर के छात्र प्रभात कुमार, द्वितीय पुरस्कार मध्य विद्यालय निषाद टोला शिवकुंड के ऋतिका भारती व तृतीय पुरस्कार कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड की छात्रा प्रिया अरविद को दिया गया । वहीं बेहतरीन गाइडेंस के लिए शिक्षिका निषाद टोला शिवकुंड की रश्मि भारती को प्रथम, मध्य विद्यालय सुंदरपुर की शिक्षिका ज्योति कुमारी को द्वितीय स्थान व मध्य विद्यालय दुर्गापुर की मानवी कुमारी को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम में सीआरसी समन्यक संतोष भारती, संचालक चंद्रशेखर महतो, अमित कुमार, विभाषचंद्र सहित क्षेत्र के कई शिक्षक मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस