किशनगंज। चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर दैवी चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया। रविवार शाम को घटित इस दुर्घटना में युवक का एक पैर बुरी तरह फैक्चर हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने आननफानन में इलाज के लिए उसे किशनगंज ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुतालिक कस्बा कलियागंज पंचायत के फूलबाड़ी गांव निवासी मो. दानिश(20) बाइक से ठाकुरगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान दैवीचौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौका पाकर भागने लगा, लेकिन रविवार को गौरीहाट का दिन होने के कारण मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ के वजह से वाहनों की जाम लग गई। जाम में फंसने के कारण बाइक से पीछा कर रहे लोगों ने चालक समेत स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। परिजनों के मुताबिक बुरी तरह से घायल युवक का इलाज पूर्णिया के किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
पूजा को ले शांति समिति की बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस