संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): नलकूप के रखरखाव व जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा राजकीय नलकूपों के प्रबंधन एवं संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दिए जाने की जानकारी दी गई। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं विकास को लेकर कार्य योजना बनाई गई। राजकीय नलकूपों के प्रबंधन एवं संचालन संबंधी सरकार के दिशा-निर्देशों की सारी जानकारियों से ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। राजकीय नलकूप की स्थिति की समीक्षा भी हुई। इसके अलावे बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं की सूची भी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि सूची की जांच कर जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर बीडीओ उपेंद्र दास, मुखिया विभाष निराला, अंतिम मंडल, संजय सिन्हा, कुंदन मंडल, सन्नी यादव, पीओ राजेश कुमार, सीओ हरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
सीआरसी हेमजापुर में विज्ञान मेला सह प्रर्दशनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस