सारण में सर्राफा व्यवसायी की चाकू गोद कर हत्या

एकमा। एकमा बाजार के एक सर्राफा व्यवसायी की अपराधियों ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के जिस्म पर चाकू के वार के दर्जन भर निशान पाए गए हैं। अपराधियों ने उसकी हत्या करने के लिए पेट, सीना, गर्दन एवं बांह पर लगभग एक दर्जन वार किए हैं। मृतक की पहचान परसागढ़ के स्व. मोतीलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र राधेश्याम सोनी के रूप में की गई। राधेश्याम सोनी का शव मंगलवार की सुबह एकमा-हरपुर नहर बांध पर एकमा हाईस्कूल से उत्तर तरफ थोड़ी दूरी पर पाया गया। शव के समीप ही उसकी मोटरसाइकिल, जूता, चश्मा एवं मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

हत्या के विरोध मे एकमा बाजार की सोनार पट्टी की दुकानें बंद यह भी पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जब रोज की तरह राधेश्याम अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी। उसकी खोजबीन भी की गई। लेकिन कही कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह जब उसका शव नहर बांध पर मिलने की जानकारी हुई तो परिजन भागते हुए पहुंचे। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची एकमा पुलिस द्वारा शव को थाना परिसर लाया गया। थाना पर पहुंचते ही घटना से आक्रोशित लोग आ पहुंचे और परिजनों के साथ मिलकर शव को छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर रख कर रोज जाम कर दिया। इस दौरान सुबह 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान रोड पर आगजनी कर विरोध प्रकट किया। रोड जाम की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराने व रोड जाम हटवाने की कोशिश की। लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एसपी हरकिशोर राय भी एकमा पहुंचे और मृतक के परिजनों एवं व्यवसायियों से बात कर हत्यारों को पकड़ने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिए ।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार