सीतामढ़ी। थाना क्षेत्र के पकरी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र ) पर अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट मचाई। सीएसपी संचालक के पास से 25 हजार रुपये लूट लिए। ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर घुसते ही ग्राहकों को पिस्टल का डर दिखा एक कोने में खड़ा कर दिया। संचालक पर भी पिस्टल तान दी ओर काउंटर पर रखे ग्राहकों के 25 हजार रूपये लूट ले गए। गनीमत थी कि सीएसपी संचालक धीरेंद्र कुमार पैसे लेकर नहीं आए थे। अपाचे बाइक सवार तीनों अपराधी हवाई फायरिग करते हुए उत्तर की दिशा में फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने लूट की सूचना मिलते ही पहुंचकर जांच की। बताते चलें कि सीएसपी संचालकों से लूट की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसपी अनिल कुमार ने आदेश दे रखा है कि बैंक से पैसा निकालने के बाद सीएसपी सेंटर तक उसको सही सलामत पहुंचाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाए। बावजूद, लूट की घटनाओं में कमी नहीं आ रही। इससे साबित होता है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पांच केंद्रों पर एसटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस