उचक्कों ने महिलाओं से नगद समेत 5 लाख 75 हजार के आभूषण छीने

छपरा। शहर के तेलपा हवाई अड्डा के पास बाइक पर सवार अज्ञात उचक्कों ने स्कूटी से जा रही महिलाओं से एक लाख रुपये नगद तथा चार लाख 75 हजार के आभूषण लूटकर फरार हो गये । इस मामले में शहर के बीचला तेलपा निवासी मुकुंद गिरि ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें कहा गया है कि उनकी मां और पत्नी बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख रुपये तथा लॉकर से चार लाख 75 हजार रुपये मूल्य के आभूषण की निकासी कर अपने घर वापस लौट रही थी। उनकी पत्नी व मां स्कूटी से नेहरू चौक से हवाई अड्डा होते हुए जे के पब्लिक स्कूल के पास पहुंची, तभी पीछे से आये बाइक सवार दो उचक्कों ने बैग झपट्टा मारकर फरार हो गये। बैग में आभूषण व नकद राशि था। इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है। बाइक पर सवार दोनों अपराधी दुबले पतले व 25 से 30 वर्ष के थे। इस घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग जेके पब्लिक स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने तथा गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। आशंका है कि उचक्के बैंक से ही पीछे लगे थे और स्कूल के पास सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाल रही है।

हत्या के विरोध मे एकमा बाजार की सोनार पट्टी की दुकानें बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार