राशन से वंचित महादलित परिवारों ने छीनी पॉस मशीन

बेगूसराय। पीडीएस व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने तथा उपभोक्ता वस्तुओं के वितरण को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई पॉस मशीन पीडीएस दुकानदारों के लिए गले का घेघ बन रही है। पॉस मशीन में डाली गई सूची में उपभोक्ताओं का नाम शामिल नहीं रहने से उसका खामियाजा डीलरों को भुगतना पड़ रहा है। इसको लेकर रोज कहीं ना कहीं हो हंगामा और बवाल देखे सुने जा रहे हैं। सूची से नाम गायब रहने से गुस्साए चकचनरपत पंचायत के वार्ड नंबर चार के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने पीडीएस दुकान पर भारी बवाल काटा जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं। दो महीने से खाद्यान्न से वंचित इन कार्ड धारकों ने अपने डीलर की पॉस मशीन को ही छीनकर चलते बने। दुकानदार की लाख गुहार के बाद भी उपभोक्ताओं खासकर आक्रोशित महिलाओं पर उसका कोई असर नहीं हुआ। गुस्साए लोग पॉस मशीन को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे और वहां भी जमकर बवाल काटा। इधर कार्ड धारकों के पीछे- पीछे प्रखंड कार्यालय पीडीएस दुकानदार ने इसकी सूचना प्रभारी एमओ सह अंचलाधिकारी को दी और किसी तरह मशीन लेकर वापस अपनी दुकान पर आ गए। उधर अंचल और आपूर्ति कार्यालय में किसी अधिकारी के नहीं रहने से आक्रोशित लोग वहां करीब एक घंटे तक बवाल मचाने के बाद पुन: डीलर के पहुंचे और फिर से मशीन छीनकर अपने घर लेते चले गए। यह हंगामा दिन भर चलता रहा। डीलर ने इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। मुखिया देवानंद राय ने कार्ड धारकों से इस संबंध में बातचीत की। मुखिया की पहल तथा मान- मनौव्वल के बाद देर शाम डीलर को मशीन वापस की गई।

ट्रेन से शराब बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार