सरायगढ़: पूर्व मंत्री सह विधायक व राजद के वरिष्ठ नेता डॉ. अब्दुल गफूर के निधन पर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं में गहरा शोक व्याप्त है। उनके निधन को लेकर भपटियाही बाजार स्थित राजद नेता मोहन यादव के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में राजद नेता मोहन यादव, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मु. सईदुर रहमान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव, पूर्व युवा राजद जिला सचिव रौनक यादव, बिदेश्वर पांडे, गजेंद्र यादव, रामकिशन यादव, बागेश्वर यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, महेश्वरी यादव, चतुरानन यादव, राम किशन राम, सिकंदर यादव सहित अन्य शामिल थे। शोक सभा में बोलते हुए राजद नेता मोहन यादव ने कहा कि अब्दुल गफूर एक सुलझे हुए राजनेता थे। कहा कि उनके निधन से खासकर राजद परिवार को काफी नुकसान हुआ है। कहा कि राजनीति के इस महारथी के निधन से बिहार के अधिकांश लोगों में दुख व्याप्त है।
राजपथ पर निर्मली की बेटी ने परेड का किया नेतृत्व यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस