सिवान। तेज रफ्तार एक बाइक की चपेट में आकर दो छात्राएं मंगलवार को घायल हो गईं। वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्रा और एक बाइक सवार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। बाइक को पुलिस साथ थाना ले गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथवली की दो छात्राएं एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गईं। सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देख बाइक चालक संभलने की कोशिश की, लेकिन बाइक रफ्तार में होने के कारण नियंत्रण खो बैठा और गिर पड़ा। बाइक फिसल कर सड़क के किनारे खड़ी दो छात्राओं से जा टकराई, जिससे दोनों छात्राएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्रा धरनीछापर की अर्चना कुमारी और मनीषा कुमारी है। बाइक सवार गड़ेड़िया निवासी कादिर अंसारी है। तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही घायलों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।
बोलेरो की टक्कर से दंपती घायल, पति की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस