अररिया। सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर शहर समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों स्थित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की ओर से विद्यालय की साफ-सफाई, रंग-रोगन के साथ-साथ भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं मूर्तिकारों भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। पूजा को लेकर शहर में चहल पहल एकाएक बढ़ सी गई है। इससे शहर की सड़कों पर जाम से भी लोगो की परेशानी बढ़ी हुई है। शहर के आधा दर्जन जगह पर मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे है। मुख्यरूप धर्मशाला चौक, हरिहरनाथ गौशाला, बगीचा चौक,गोढियारे आदि स्थानों पर कलाकार प्रतिमा के साज सज्जा व अंतिम रूप देने में लगे है,वही बंगाल से आए कलाकार एक-एक प्रतिमा बना रहे हैं। मौसम को देखते हुए कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए अब वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। प्रशासन ने सभी शिक्षण-संस्थाओं को पूजा मनाने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया किये जाने से छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूजा के अवसर पर कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस