बेगूसराय। ईंट भट्ठा चिमनी के पास रविवार को कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने दिनदहाड़े फुलमलिक गांव निवासी ट्रैक्टर चालक लाला यादव की पिटाई कर दी। चालक के पास रहे 12 सौ रुपये एवं जेवरात छीन लिया। गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को ईट भट्ठा पर रहे मजदूरों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने चालक का बयान अंकित किया। आवेदन पर बाबूराही गांव निवासी रामयतन यादव सहित छह लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है।
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस