प्रखंड प्रमुख कुसमंजन देवी ने सीडीपीओ विभा कुमारी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड मुख्यालय में किए गए झंडोत्तोलन में उपस्थित नहीं रहने का आरोप लगाया है। कहा कि जब सीडीपीओ से झंडोत्तोलन में उपस्थित नहीं होने का कारण पूछा तो सीडीपीओ के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। प्रखंड प्रमुख के द्वारा इस संबंध में डीएम को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन के समय सरकारी अधिकारी को उपस्थित नहीं रहना उनकी कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। प्रमुख ने कहा कि सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड का कई आंगनबाडी केंद्र बंद रहता है। उन्होंने डीएम से सीडीपीओ के सरकारी मोबाइल के लोकेशन जांच कर सीडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में सीडीपीओ ने कहा कि प्रमुख से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। प्रमुख के पति बेचन चौहान अक्सर मेरे साथ बेवजह नोकझोंक करते हैं तथा दबाव देकर मुझसे गलत काम कराना चाहते हैं। काम नहीं करने पर वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात करते हैं। प्रखंड प्रमुख के द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है।
घर से गायब शिक्षक का शव झाड़ी में मिला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस