जासं.,गोपालगंज : शहर के स्टेशन रोड में रविवार की रात एक झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। आग की चपेट में से जलने से तीन मवेशी भी मर गए। बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी संतोष कुमार पशुपालन कर अपनी जीविका चलाते हैं। रविवार की रात अपने मवेशियों को घर के पास बनी झोपड़ी में बांध कर ये घर में सो रहे थे। झोपड़ी के पास अलाव चलाया गया था। इसी बीच देर रात अलाव से उठी चिगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल कर राख हो गए। आग की चपेट में आने से तीन मवेशी भी जलने से मर गए।
हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने मामले में चार गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस