जमुई। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्राचीर से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन के पश्चात जिले में संचालित योजनाओं व सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने जिलेवासियों के नाम संबोधन में कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान से 2000 से अधिक योजनाएं ली गई है। जल संचयन की इन योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य प्रगति पर है। सूखे से प्रभावित जमुई के लिए ये योजनाएं महत्वपूर्ण होंगी। जिलाधिकारी ने सात निश्चय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस योजना से सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिले के 1500 वार्ड में गली नली पक्कीकरण एवं हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना प्रगति पर है। आर्थिक हल युवाओं को बल स्कीम में 2937 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2118 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने आवास योजना की उपलब्धि बताते हुए कहा कि बीते तीन वित्तीय वर्ष से लंबित योजनाओं को मिलाकर 44000 आवास स्वीकृत किया गया जिसमें 18000 आवास पूर्ण कर लिए गए। 27000 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि भुगतान कर दी गई। किसानों के व्यक्तिगत लाभ की योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मान निधि योजना के तहत 141000 किसानों को 6000 प्रतिवर्ष के हिसाब से राशि खाते में हस्तांतरित की जा रही है। इसके अलावा 61000 किसानों को इनपुट अनुदान योजना का लाभ मिला है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण में भी आई तेजी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 105000 परिवारों को गोल्डन कार्ड निर्गत किया जा चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में 125 हाई स्कूलों तथा 10 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत को बड़ी उपलब्धि उन्होंने बताया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के विकास में जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए लोगों से जिला प्रशासन के हाथ में हाथ जोड़कर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
सामाजिक सरोकार की झांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने किया जागरूक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस