अंबा थाना मुख्यालय पर रविवार सुबह कुटुंबा प्रखंड के तेलहारा पंचायत मुखिया शीला देवी के पुत्र आकाश कुमार सिंह पर बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों ने मुखिया पुत्र के जीप पर फायरिग की थी। आकाश अपने पंचायत मुख्यालय में झंडोत्तोलन के लिए फूल और माला के लिए नवीनगर रोड में संतोष मालाकार के फूलवाड़ी में जा रहे थे। जैसे ही मुड़िला महिला कॉलेज के सामने बतरे नदी पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और जीप पर फायरिग करने लगे। जीप चालक और निजी सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते कि आकाश ने जीप को अपराधियों की बाइक की ओर मोड़ दिया। जीप और बाइक की टक्कर होते ही दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जीप का चारों चक्का ऊपर की ओर उठ गया। बाइक सवार अपराधी फायरिग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर बीडीओ लोकप्रकाश एवं कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। दुर्घटना से घायल मुखिया पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में घायल आकाश को देखने सांसद सुशील कुमार सिंह, एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनुप कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान पहुंचे। आकाश ने पुलिस को बताया कि तेलहारा निवासी विकास मेहता ने फायरिग की है। पुलिस को बताया कि एक माह पहले तेलहारा गांव के ही मनोज मेहता ने जान मारने की धमकी दी थी। पूर्व में ये सभी मेरे चाचा चुन्नू सिंह पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। पुलिस को बताया कि विकास उसके पिता मुन्ना सिंह की हत्या मामले में आरोपित है। घटना के समय नाबालिग होने के कारण छूट गया था। पिता की हत्या में एक अभियुक्त को सजा हुई है। शेष अभियुक्तों के खिलाफ मामला विचाराधीन है। विकास, मनोज समेत अन्य पर जानलेवा हमला करने का बयान पुलिस को दिया है।
फुटबॉल मैच में करपी, मानिकपुर व बेलांव रहे विजेता यह भी पढ़ें
एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुखिया पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है। घटना के बाद सांसद ने आकाश के साथ एसपी से मिले। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस