सुपौल। कोशी क्रिकेट क्लब करजाईन के तत्वावधान में मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करजाईन ए टीम, करजाईन बी टीम, छिटही एवं दीनबंधी की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गणतंत्र दिवस के मौके पर करजाईन ए एवं छिटही की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ मन्ना गुरुमैता ने किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए करजाईन ए की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिटही की टीम ने भी 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा। वहीं सुपर ओवर में छिटही की टीम ने 18 रन ठोके। जवाब में करजाईन ए टीम 13 रन ही बना सकी। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका दीपक दास एवं सोनू ने निभाई। वहीं स्कोरर के रूप में ऋषभ शर्मा तथा उद्घोषक साबिर थे। मैच के आयोजन में केसीसी करजाईन के अध्यक्ष व पंसस शंकर गुरुमैता, राजकुमार गुरुमैता, मौतलीव आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस