सुपौल। सरस्वती पूजा को लेकर ललितग्राम व भीमनगर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ललितग्राम में बैठक की अध्यक्षता जहां ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी ने की। वहीं भीमनगर में ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने किया। इस दौरान बैठक में बताया गया कि सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के जुलूस में लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। साथ ही पंडाल एवं बिजली के लिए भी अनुमति लेना अनिवार्य होगा। मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ बुजुर्गों को रहना जरूरी है ताकि उपद्रवी और उचक्कों पर निगरानी रख सके। इस दौरान उपद्रव मचाने वालों पर प्रशासन की ओर से पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की विवादित रास्ता और मंदिर व मस्जिद के रास्ते से रूट तैयार नहीं करना है। ललितग्राम ओपी की बैठक में मु. फिरोज, मोहिउद्दीन, शमशुल होदा, इंद्रदेव मुखिया, रंजीत मिश्रा, ललन झा, भुवनेश्वर झा, सरयुग साह, प्रभु पासवान, राजीव झा, अमरेंद्र सिंह, दिलीप चौधरी, आफताब आलम मौजूद थे। वहीं भीमनगर की बैठक में हरि नारायण यादव, दरपी साह, ओमप्रकाश मेहता, सुमन कुमार, पिन्टू सिंह, जयप्रकाश पासवान, फिरोज खान, नवीन कुमार आदि लोग मौजूद थे।
करजाईन ए टीम को हराकर छिटही बना विजेता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस