अरवल। विभिन्न राजनैतिक दल के लोगों के साथ ही समाज से जुड़े अन्य संगठनों द्वारा शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96वीं जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जदयू की जिला इकाई एवं अतिपिछड़ा अधिकार मंच ने अपने अपने कार्यालय में समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महान समाजवादी एवं लोकप्रिय नेता थे।अपने सरल एवं मृदुभाषी स्वभाव के कारण वे जननायक के रूप में जाने जाते हैं। आजादी के आंदोलन के समय अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष करते हुए कर्पूरी ठाकुर भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल भी गए। उनके सामाजिक बदलाव के कार्यों को देखकर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बिहार में समाजिक न्याय के सूत्रपात करने वाले वे पहले राजनेता थे।
राशन किरासन में अनियमितता को ले डीएम से फरियाद यह भी पढ़ें
इस अवसर पर अतिपिछड़ा अधिकार मंच द्वारा सरकार से जिला मुख्यालय में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किए जाने के साथ ही मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई। इस मौके पर अजय विश्वकर्मा , वीरेंद्र पासवान, उमेश पासवान, कृष्ण ठाकुर, मनोज कुमार,रामानुज प्रसाद ,वृंदा पाल, जोखन चौधरी ,मुन्ना ठाकुर, रामजी शर्मा लगन देव चंद्रवंशी एवं कामेश्वर सिंह, टूटू शर्मा, बुलु चंद्रवंशी, शैलेश कुमार ,केडी सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह तथा धीरेंद्र पटेल आदि लोग मौजूद थे। करपी में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद ने की। इस मौके पर विजय बिद, रोहित कुमार, सुनिल यादव, तारा देवी, दुर्गा प्रसाद साहू, ललन गोस्वामी तथा प्रिती कुमारी आदि लोगों ने जननायक की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस